180MP Camera के साथ लॉन्च हुआ Honor Magic 6 Pro, इसमें 16GB रैम के साथ मिलेगी 5600mAh की बैटरी

Honor Magic 6 Pro
Honor Magic 6 Pro

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Honor ने अपनी घरेलू मार्केट चीन में Honor Magic 6 सीरीज को लॉन्‍च कर दिया है। इस सीरीज के अंदर लॉन्च हुए स्मार्टफोन को लेकर काफी समय से लीक व टीजर सामने आ रहे थे, जिनपर अब पूरी तरह से विराम लग गया है। कंपनी ने सीरीज के अंदर Honor Magic 6 Lite, Honor Magic 6 और Honor Magic 6 Pro को लॉन्च किया है। बात करें अगर Honor Magic 6 Pro की तो यह दुनिया का पहला फोन है जो कि 180MP कैमरे के साथ लॉन्च हुआ है।आगे इस लेख में आपको Honor Magic 6 Pro की कीमत और स्पेसिफिकेशन की पुरी जानकारी मिलने वाली है। 

Honor Magic 6 Pro Specification

Honor Magic 6 Pro एंड्रॉयड वर्जन 14 के साथ पेश हुआ है। इस फोन में काफी प्रीमियम फीचर मिल रहे हैं। जैसे Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 और 180MP का पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस शामिल है।सभी स्पेसिफिकेशन को जानने के लिए। नीचे पढ़ सकते है।

Honor Magic 6 Pro Display

Honor के इस धांसू फोन,Honor Magic 6 Pro में डिस्प्ले स्क्रीन भी बहुत अच्छा मिल रहा है। इस फोन, में 6.8 इंच का बड़े साइज में FHD+ Curved OLED LTPO डिस्प्ले स्क्रीन दिया गया है। स्क्रीन का रेजोल्यूशन साइज 1280×2800 पिक्सल का है। और पिक्सल डेंसिटी (453 PPI) का इसके अलावा 120 Hz का रिफ्रेश रेट भी देखने को मिल जायेगा। और स्क्रीन प्रोटक्शन के लिए Rhinoceros ग्लास की सुविधा मिल रही है।Bezel-less के साथ पंच-होल डिस्प्ले स्क्रीन भी शामिल है।

Honor Magic 6 Pro Display
Honor Magic 6 Pro Display

Honor Magic 6 Pro Camera

कैमरे के मामले में Honor Magic 6 Pro काफी तगड़ा है। इस फोन, में ट्रिपल कैमरा सेटअप मौजूद है। जिसमें 50MP का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा के साथ 180MP पेरिस्कोप अल्ट्रा-टेलीफोटो लेंस है, जो हाई जूम करने पर भी स्पष्ट और स्थिर शॉट्स क्लिक करना सुनिश्चित करता है। प्राइमरी कैमरे की मदद से 4K @30fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। वहीं आगे की ओर 50MP का वाइड एंगल सेल्फी कैमरा मिल रहा है। सेल्फी कैमरे के द्वारा 4K @30 fps पर वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro Camera

Honor Magic 6 Pro Processor

Honor Magic 6 Pro में प्रोसेसर की बात करें। तो कंपनी ने इस फोन, में काफी तगड़ा प्रोसेसर लगाया है। इसमें आपको Qualcomm का लेटेस्ट पावरफुल प्रोसेसर Snapdragon 8 Gen 3 SoC देखने को मिल जायेगा।


 

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor के इस नए 5G स्मार्टफोन,Honor Magic 6 Pro में बैटरी और चार्जर की बात की जाए। तो इसमें 5600 mAh का बड़ी बैटरी लाइफ मिल रही है। और चार्ज करने के लिए 80W का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट USB Type-C पोर्ट के साथ दिया गया है। इसके अलावा फोन 66W का वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट भी शामिल है।

Honor Magic 6 Pro Battery & Charger
Honor Magic 6 Pro Battery & Charger

Honor Magic 6 Pro Price in India

Honor Magic 6 Pro के कीमतों के विषय में बात करें। तो ये फोन चीन में तीन स्टोरेज कॉन्फिगरेशन में लॉन्च है।इसके 12GB रैम के साथ 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 5699 युआन (लगभग 67,000रुपये) है।इसके अलावा इसके 16GB रैम के साथ 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 6199 युआन (लगभग 73,000 रुपये) है। वहीं इसके टॉप वेरिएंट 16GB रैम और 1TB स्टोरेज की कीमत 6699 युआन (लगभग 79,000 रुपये) है।

आज के इस लेख में आपको Honor Magic 6 Pro के बारे में जानकारी दी गई। हम आशा करते हैं इस जानकारी को पढ़कर आपको इस फोन,से जुड़ी हर जानकारी मिल गई होगी। इस लेख को शेयर ज़रूर करिएगा। जिससे की Honor Magic 6 Pro के बारे में और लोग भी जान सकें। और इसी प्रकार स्मार्टफोन, के ख़बरों को पढ़ने के लिए। Newsserver से जुड़े रहिए।


Previous Post Next Post